January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट में प्रतियोगिताओं के साथ हुआ हरेला सप्ताह का समापन

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में दिनांक 16 से 23 जुलाई तक प्राचार्य डॉ अतुल चंद के दिशा निर्देशन में हरेला सप्ताह मनाया गया।

जिसमें फलदार माल्टा के पौधों का वृक्षारोपण किया गया किया गया इसी क्रम में हरेला और पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

governor college baluakot

 

निबंध प्रतियोगिता में बीए फोर्थ सेमेस्टर के अभिषेक पैतोला को प्रथम बीएससी प्रथम सेमेस्टर की दीपा जोशी को द्वितीय स्थान द्वितीय सेमेस्टर की कुमारी प्रीति को तृतीय स्थान और प्रथम सेमेस्टर की मानसी धामी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

वही स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी यशोदा दानू के स्लोगन “सबको देनी है यह शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा मिलकर आज कसम यह खाते हैं पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं” को प्रथम स्थान द्वितीय सेमेस्टर की कुमारी चांदनी के स्लोगन वृक्षारोपण करेंगे पर्यावरण बचाएंगे” को द्वितीय स्थान बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की कु गंगोत्री भट्ट की स्लोगन “वन होंगे हरियाली होगी तभी पृथ्वी पर खुशहाली होगी “ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, षष्टम सेमेस्टर की कुमारी बबली ग्वाल सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।

college baluakot

कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर नवीन कुमार डॉ राहुल तिवारी श्री विकेश सिंह सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ नक्षत्र पाठक डॉक्टर कुलबीर सिंह राणा आदि ने सहयोग किया।

श्री मनोज कुमार श्रीमती देवकी धामी श्रीमती आशा श्रीमती अनीता छात्रसंघ अध्यक्ष हेमराज भट्ट श्री लोकेश भट्ट कुमारी चांदनी और महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भी हरेला सप्ताह में अपना योगदान दिया प्राचार्य डॉक्टर चंद ने सभी का आभार ज्ञापन किया।

About The Author