राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में अध्यनरत् समस्त छात्र-छात्राओं व स्थानीय नागरिकों सूचित किया जाता हैं कि दिनांक 05/03/2024 (मंगलवार) से देवभूमि उद्यमिता केन्द्र, राजकीय महाविद्यालय, बलुवाकोट में देवभूमि उद्यमिता योजना, देहरादून व राजकीय महाविद्यालय, बलुवाकोट के संयुक्त तत्वावधान में राजा डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता में व ईडीपी के नोडल सुश्री चंद्रा नबियाल के संयोजन में बारह दिवसीय EDP (उद्यमिता विकास कार्यक्रम) आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम उद्यमिता कौशल विकास हेतु प्रोत्साहन, अभिप्रेरण, संवेदीकरण व व्यापारपरक कौशल प्राप्ति हेतु सहायक सिद्ध होगी। यह उद्यमिताउन्मुख कार्यक्रम विभिन्न मानव संसाधनों व प्रेरक व्याख्याताओं द्वारा अभिप्रेरित होंगे।

इस कार्यक्रम में केवल 45 प्रशिक्षुओं को चुना जायेगा जिन्हें प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक महाविद्यालय में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करानी हैं। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों हेतु जलपान व दिन के भोजन की उचित व्यवस्था रहेगी।

अतः इस आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु दिए गये लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं (पूर्व में रजिस्ट्रर्ड प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी)-

About The Author