राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्म दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता में एवं डॉ राहुल तिवारी के संयोजन में किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री भागवत जोशी द्वारा किया गया भागवत जोशी जी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अतुल चंद एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ छात्र-छात्राओं के द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र श्री शशांक एरी माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जी के उत्कृष्ट कार्यक्षमता और कावित्य प्रतिभा के संदर्भ में बताते हुए ‘गीत नया गाता हूं’ कविता का पाठ किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अतुल चंद द्वारा अपने अध्यक्षीय की भाषण में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी के संक्षिप्त जीवन वृत्त को बताते हुए कहा कि वह प्रारंभ से ही राष्ट्रीयता के समर्थक रहे और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं॰ दीनदयाल के दिशा निर्देशन में उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी प्रारंभ की और वह लगातार कई बार सर्वश्रेष्ठ सांसद भी चुने गए पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन जैसे पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य भी उन्होंने किया।
उन्हीं के द्वारा पोखरण 2 के परमाणु परीक्षण के बाद नई परमाणु नीति घोषित की गई 2015 में उन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया उनके द्वारा किशोर अवस्था में लिखी गई कविता ‘हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ और’ रार नहीं ठानूंगा हार नहीं मानूंगा’ का भी वाचन किया गयाा।
कार्यक्रम के संयोजक श्री राहुल तिवारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह श्री विकास सिंह श्री मनोज कुमार श्रीमती देवकी धामी श्रीमती आशा श्रीमती अनीता देवी और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग