राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में डॉ कामद कुमार के दिशा -निर्देशन में और एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ अतुल चंद के संयोजन में नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती लीला बंग्याल द्वारा अपने एनजीओ के माध्यम से एक जागरूकता अभियान का संचालन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पंत सीओ० विशिष्ट अतिथि श्रीमती लीला बंग्याल, बलुवाकोट थाना प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी ऐरी और डॉक्टर अतुल चंद के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ अतुल चंद ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के द्वारा हर महीने नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जौलजीबी की संस्था की अध्यक्षा श्रीमती लीला बंग्याल और महिला मंगल दल द्वारा महाविद्यालय में यह नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करना है।
मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक धारचूला श्री नरेंद्र पंत जी ने कहा कि गांव में नशा की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है नशा के प्रति युवाओं को जागरूक करके गांव को नशा मुक्त किया जा सकता है।
थाना प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी ऐरी ने कहा की महिलाओं में भी नशा की ओर अग्रसर हो रही हैं उनको शिक्षित करके और उनके दुष्परिणामों को अवगत करा कर के ही इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। श्रीमती लीला बंग्याल अध्यक्षा एनजीओ ने कहा कि हम गांव गांव में नशा मुक्ति का अभियान चला रहे हैं और शीघ्र ही इसका समाज में परिणाम मूलक प्रभाव दिखेगा
इस क्रम में डॉ जगत सिंह, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉ राहुल तिवारी, डॉ संदीप कुमार, सुश्री चंद्रा नबियाल, सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा, श्री विकेश सिंह, डॉ कुलदीप सिंह राणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री कविंद्र जोशी, श्री मनोज कुमार, श्री विकास सिंह, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम के मध्य में शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के उच्च शिक्षा के निदेशक डॉ सीडी सूंठा जी ने कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित हुऐ और उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और महाविद्यालय में चल रहे नशा मुक्त अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है महाविद्यालय की जो भी समस्याएं होंगी उसका मैं निराकरण करने का प्रयास करूंगा।
इसी क्रम मे छात्र संघ को भी उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अतुल चंद ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह और साल भेंट किए ।