नवल टाइम्स न्यूज़: आज दिनांक 08 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कैरियर कॉउंसलिंग सेल के तत्वाधान में छात्र- छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया।

जिसमें आमंत्रित वक्ता के रूप में प्रोफेसर(डॉ) कामद कुमार सेवा निवृत्त प्राचार्य ने विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगी परीक्षा : वर्तमान स्वरूप एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये।

उन्होंने प्रतियोगिता के स्वरूप में आये बदलाव की चर्चा की तथा उसकी तैयारियों के लिए अपने रणनीति में बदलाव लाने पर बल दिया।

वक्ता द्वारा स्नातक परास्नातक स्तर के विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी देते हुए उसकी तैयारी हेतु स्रोतों और माध्यमों पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में संचालन

कैरियर काउन्सलिंग सेल के प्रभारी डॉ आर के तिवारी द्वारा किया गया, उन्होंने संक्षिप्त समय मे वक्ता द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके विपुल अनुभव के उपयोग को विद्यार्थियों के लिए सार्थक बताया।

कार्यक्रम की प्रासंगिकता बताते हुए डॉ विकेश सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ संदीप कुमार, डॉ नक्षत्र पाठक, डॉ के एस राणा, श्री वीरेंद्र, श्री ईश्वर गंडी, आशा देवी, मनोज कुमार, अनीता देवी, देवकी धामी, विकास ठगुन्ना आदि मौजूद रहे।