October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौन रखकर उनके आत्म शांति की प्रार्थना की गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके महान कार्यों का स्मरण करते हुए कहा उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर जीवन से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक का सफ़र तय किया।
जब समूचे विश्व में आर्थिक मंदी अपने चरम पर थी। ऐसे समय में डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने वित्त शास्त्र के अपार अनुभव कौशल के बल पर आर्थिक मंदी के संकट की छाया भारत पर नहीं पड़ने दी। उदारीकरण के साथ साथ मनरेगा जैसी योजनाओं ने आमजन के जीवन में हर हाथ को काम देने में सफलता प्राप्त की।
आगे उन्होंने कहा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक स्थानीय विद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा गया है। यही उनकी महानता है। जिसके लिए ये देश उन्हें सदैव स्मरण करता रहेगा।
यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. जयति दीक्षित, डॉ.दीपक, श्रीमती ममता पाण्डे, भाष्करानंद पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, प्रेमदेवी आदि उपस्थित रहें।

About The Author