January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मरगूबपुर में जी-20 के बारे में जागरूकता हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में उत्तराखंड राज्य से प्रस्तावित जी-20 के बारे में जागरूकता हेतु आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज दिनांक 27 मार्च 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ सत्यपाल सिंह ने वैश्विक परिदृश्य पर भारत के प्रभाव को स्पष्ट किया तथा वैश्वीकरण एवं भारतीय अर्थव्यवस्था के पक्षों पर प्रकाश डाला।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गिरिराज सिंह ने अपने उद्बोधन में भारत के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव के मूलभूत स्रोतों की रचना करने के रक्षा करने के साथ ही भारत को एक मजबूत सुरक्षित तथा समृद्ध देश में बदलने के लिए बाह्य तथा आंतरिक प्रक्षोप पथ पर बढ़ने की आवश्यकता पर महत्व स्पष्ट किया।

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शेफाली शुक्ला के निर्देशन में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान b.a. तृतीय वर्ष की छात्रा शाहीन स्थान b.a. तृतीय वर्ष के छात्र शोएब तथा तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता ने प्राप्त किया ।

About The Author

You may have missed