राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट, पिथौरागढ मे इतिहास विभाग के डाँ० संदीप कुमार द्वारा G-20 विषयक कार्यशाला/सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाँ अतुल चंद के द्वारा की गयी। कार्यशाला का विषय- कोविड-19 मे शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफार्मेशन था। गणित विभाग के प्राध्यापक डाँ० के०एस०राना द्वारा शिक्षा के डिजिटल प्लेटफार्म के बारे मे जानकारी दी गयी।

तद्अनुक्रम मे डाँ० आर० के तिवारी ने शिक्षा की चुनौतिया विषय पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के संचालक व संयोजक डाँ० संदीप कुमार ने जी-२० के इतिहास वर्किंग कमेटी, भारत के प्रतिनिधित्व, विदेश नीति व वैश्विक आर्थिक विकास के क्षेत्र मे भारत की भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा यह भी जानकारी बच्चों के बीच साझा की कि उत्तराखण्ड मे भी जी-२० सम्मेलन आयोजित हो रहा है, तथा नऐ परिप्रेक्ष्यों मे भारत की विदेश नीति, राजनैतिक संबंधों पर इस सम्मलेन के क्या प्रभाव पडेगे इस पर विस्तृत जानकारी प्रदत्त की गयी।

विभाग के छात्र मनीष पंत, रेखा ठगुन्ना, शंशाक ऐरी, नीरज भट्ट ने भी उपरोक्त विषयक अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। तद्अनुक्रम मे छात्र संघ अध्यक्ष हेमराज पंत व ने छात्रों को आनलाइन शिक्षण के सही प्रयोग के बारे मे जानकारी दी, छात्र संघ महासचिव टिकेन्द्र बिष्ट व सचिव रेनू चलाल ने भी उपरोक्त कार्यशाला मे प्रतिभाग किया।

राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डाँ० नवीन कुमार, तथा हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डाँ० जगत सिंह कठायत ने भी अपने व्यक्तव्यों द्वारा छात्रों को जी-२० व आनलाइन शिक्षा के अनुप्रयोगों पर विस्तृत व्याख्यान दिये गये। इतिहास विभाग के तत्वाधान मे उपरोक्त विषयों पर निबंध पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे किरन, मनीष, दिनेश, खष्टी, लताशा, प्रीति, नीतु विजय रहे। अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्रभारी प्राचार्य डाँ अतुल चंद जी ने बच्चों को जी-२०, शिक्षा डिजिटाइजेशन, नशे के दुष्परिणाम पर बच्चों को व्यक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के संयोजक डाँ० संदीप कुमार ने प्राचार्य महोदय, सभी प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० विकेश सिंह, श्री ईश्वर सिंह, श्री कवीन्द्र जोशी, श्री मनोज, श्री विकास, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।