राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 27/03 /2023 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के लिए गंगा शपथ का संकल्प दिलाया

जिसमें उन्होंने कहा हिमालय से निकलने वाली गंगा बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने से पहले लाखों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है तथा भारतीय धर्म ग्रंथ में गंगा को देवी के रूप में पूजा जाता है जिसकी सफाई करना तथा प्रदूषण से मुक्त रखना हमारा प्रथम उद्देश्य है।

गंगा शपथ के संकल्प में नमामि गंगे के सदस्य डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर सुमन सिंह गुसाईं तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शशिवाला उनियाल , डॉ0 मन्जू कोगियाल, डॉ अखिलेश कुकरेती तथा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।