आज दिनांक 04/03/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर, देहारादून में महाविद्यालय के पुस्तकालय के तत्वाधान में “ An Interaction Program on e- Granthalaya, N- list & NDLl“ शीर्षक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो॰ वंदना शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया जिसमे प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तकनीकी से जुड़े रहने एवं तकनीकी के साथ स्वयं को उन्नत करते रहने की बात कही गयी।
कार्यक्रम की वक्ता, महविद्यालय की सहायक पुस्तकालयध्यक्ष द्वारा पुस्तकालय में प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर ई-ग्रंथालय के विषय में , उसके अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी, वेब ओपक एवं ई-ग्रंथालय के मोबाइल एप का कैसे प्रयोग करना है, कैसे खोज करनी है, उसकी क्या-क्या सेवाएँ हैं, भविष्य में हम इसमें क्या –क्या कर सकते हैं, इन सब की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके साथ- साथ सहायक पुस्तकालयध्यक्ष द्वारा ”नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया’” एवं “एन-लिस्ट” के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इनमें हम कैसे पंजीकृत कर सकते हैं, कैसे विषय सामग्री खोज कर सकते हैं और इनके द्वारा क्या- क्या सेवाएँ प्रदान की जाती हैं जिसके द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र/ छात्राएं सभी लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम के अंत में प्रो॰ सुरेश चन्द्र नौटियाल द्वारा छात्र/ छात्राओं को डिजिटल की सुविधा के साथ –साथ भौतिक रूप से भी पुस्तकालय से जुड़े रहने की बात कही गयी तथा पुस्तकालय के महत्व को समझाते हुए सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया गया। मंच का संचालन डॉ दयाधर दीक्षित द्वारा किया गया जिनके द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के महत्व के विषय मे बताया गया ।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो॰ यतीश वशिष्ठ, प्रो॰ अरुण अग्रवाल, प्रो॰ गिरीशचंद्र डंगवाल, प्रो॰ ज्योति खरे, प्रो॰ सविता वर्मा , डॉ अनीता चौहान, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ कविता काला, डॉ सुनीता नौटियाल,डॉ रेखा चमोली, डॉ रश्मि, डॉ मनीषा सांगवान, श्री राकेश सिंह जोगी, कवीन्द्र शेखर जोशी, अक्षय कुमार, रोहित कुमार, शशांक, पूजा, रेखा आदि उपस्थित रहें।