नवल टाइम्स न्यूज़, 13 अक्टूबर 2013 आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों द्वारा अमृत कलश यात्रा एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया ।

जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी अक्षत को कलश में डालकर यात्रा कर शपथ ली।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी पी सिंह द्वारा की गई जिसमें उन्होंने सभी को देश के प्रति समर्पित रहने का आवाहन किया तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई।

इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसांई ने किया जिसमें उन्होंने “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए चलाया गया है आज के कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के एक सामान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राओं को देश की माटी से जोड़ना का था। जिनमें देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना था।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर से “एक मुट्ठी मिट्टी एक मुट्ठी अक्षत” लेकर आए और कलश में एकत्रित कर पौधों को अमृत वाटिका में अर्पित कर दिया गया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ गुसांई ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं का धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा देशभक्त और राष्ट्रीय एकता के संदेश को बढ़ावा देने के लिए सभी की सराहना की।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो ज्योति खरे, प्रो एके अग्रवाल, प्रो एम एस पंवार, प्रो जी सी डंगवाल, डॉ अनीता चौहान, डॉ कविता काला, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ रितू कश्यप, डॉ सरिता तिवारी, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ डीके राठौर,डॉ दयाधर दीक्षित, डॉ नरेश चौहान, डॉ पूजा रानी, डॉ रेखा चमोली, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ रश्मि नौटियाल, डॉ प्रत्युषा ठाकुर, डॉ मनीष सांगवान, डॉ उमा पपनोई एवं कर्मचारियों में गुंजन नेगी, बसंत, सतपाल सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author