नवल टाइम्स न्यूज़: आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस0 इकाई द्वारा “मेरा माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाल कर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को अमृत कलश यात्रा एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान का महत्व बताया।

एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम मिट्टी, चावल और फूलों से भरे कलश के साथ “अमृत कलश यात्रा” निकाली ।अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।

इसके पश्चात एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलवाई और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है और मेरी माटी मेरा देश अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपनी गौरवमयी संस्कृति का परिचय होता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान उन वीर शहीदों को समर्पित है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।