एनटी न्यूज़: दिनांक 20/10/2022 , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वन्दना शर्मा जी के कर कमलों के द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में फिट इंडिया मूवमेंट के अंर्तगत स्वयंसेवियों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसका शुभारम्भ प्राचार्य प्रो वन्दना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में छात्र_ छात्राओं को शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन आवश्यक बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल एवं डॉ सुमन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में आयोजित फिट इंडिया दौड़ में विद्याथियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के सफल प्रयास के लिए उनको प्रोत्साहित किया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. दक्षा जोशी, प्रो. एम एस पवार,डॉ ज्योति खरे ,डॉ सविता वर्मा ,डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ डिंपल भट्ट , डॉ लीना रावत डॉ. सरिता तिवारी ,डॉ शशिबाला, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉशैलेन्द्र, डॉ रेखा चमोली, मंजू मेहता, रश्मि नौटियाल, डॉ अविनाश आदि उपस्थित थे।
पूर्व स्वयं सेवियों में शशांक ,युवराज ,अर्जुन ,कुलदीप, वाली ,तानिया कौशिक आदि उपस्थित थे।