कल दिनांक 31/10/2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसमें महविद्यालय की प्राचार्य प्रो वन्दना शर्मा ने स्वयंसेवियों तथा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वयंसेवियों द्वारा रन फॉर यूनिटी के अंर्तगत मैराथन दौड़ का आयोजन करवाया गया, जिसमें बालक वर्ग में आर्यन सेमवाल बी. कॉम प्रथम, सोनू पासवान बी. ए द्वितीय तथा अमित कुमार बी. कॉम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम, निकिता पाल द्वितीय एवं कल्पना मनवाल को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में छात्र_ छात्राओं को राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्रीय एकता की भावना जगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल एवं डॉ सुमन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में विद्याथियों को सरदार पटेल के पग चिन्हों पर चलने और राष्ट्र के एकीकरण में उनके योगदान के विषय में अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. दक्षा जोशी, प्रो. यतीश वशिष्ठ, प्रो. अरुण कुमार अग्रवाल, प्रो पूजा कुकरेती,डॉ अखिलेश कुकरेती ,डॉ सविता वर्मा ,डॉ कविता काला, डॉ ऋतु कश्यप, डॉआशुतोष मिश्रा, डॉ डिंपल भट्ट , डॉ लीना रावत डॉ. सरिता तिवारी ,डॉ शशिबाला, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉशैलेन्द्र, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ रेखा चमोली, पूजा रानी, मंजू मेहता, रश्मि नौटियाल, रजनी आदि उपस्थित थे। पूर्व स्वयं सेवि यों में,अर्जुन ,कुलदीप, वाली ,तानिया कौशिक आदि उपस्थित थे।