आज दिनांक 19 दिसंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया सकुशल समाप्त हो गई।

इस आशय की जानकारी देते हुये महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर यतीश प्रसाद ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित समय अनुसार प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ की गई कर दी गई थी तथा अपराहन 3:00 बजे तक कुल 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई ।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु 4 उपाध्यक्ष पद हेतु 3 महामंत्री पद हेतु 4 सचिव पद हेतु 3 कोषाध्यक्ष पद हेतु 3 तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु कुल 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुयी।

प्रोफेसर प्रसाद ने बताया कि कल दिनांक 20 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों के दाखिला हेतु समय प्रदान किया गया है। निर्धारित समय अवधि में प्राप्त नामांकन पत्र की जांच दिनांक 21 दिसंबर को की जाएगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुपालन में निष्पक्ष रूप से निपट निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 12 की सिफारिशों के अनुपालन में महाविद्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति उनका प्रवेश पूर्णता वर्जित कर दिया गया है तथा शास्ता मंडल लगातार बच्चों के आई कार्ड की जांच कर रही है।

इस अवसर पर प्रो एम एस पवार डॉ ज्योती खरे ,डॉ कविता काला डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉ डिम्पल भट्ट , डॉ अरुण कुमार अग्रवाल डॉ दयाधर दीक्षित डॉ रेखा चमोली डॉ मंजू कोंगियाल डॉ शैलेंद्र सिंह डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ अविनाश भट्ट , डॉ सुनीता नौटियाल, डॉ रीना ,डॉ श्रुति चौकियाल डॉ अखिलेश कुकरेती डॉ शशिबाला उनियाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author