January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

आज दिनांक 26 -7-2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल के संरक्षण में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षिकों एवं छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों ,शिक्षिकों को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को याद किया ।

प्राचार्य महाविद्यालय के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षिकों तथा विद्यार्थियों ने “ए मेरे वतन के लोगों जरा आँख मैं भर लो पानी “गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

महाविद्यालय के छात्र तनीषा गुसाईं,तथा वाशुतोष सिंह ने कारगिल युद्ध में अपना योगदान देने वाले सिपाहियों के वृत्तांत को साझा किया ।इसी अवसर पर

महाविद्यालय के छात्र सूरज रतूड़ी ने भावभीनी कविता सुनाई तो सभी उपस्थित जनसमुदाय भावविभोर हो गया इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.अनिता चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा देश भक्ति के नारों के साथ सम्पूर्ण वातावरण देशभक्तिमय कर दिया ।

महाविधालय के प्राध्यापकों,भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप सहित सभी छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.यतीश वशिष्ठ,प्रो.पूजा कुकरेती , ऋतु कश्यप, डॉ.कविता काला ,डॉ डिम्पल भट्ट, श्रीमती पूजा रानी,रेखा चमोली,सुश्री रीना, डॉ. सुमन गुसाईं,डॉ.विनोद शाह, डॉ. श्रुति चौकियाल,डॉ.लीना रावत आदि सहित ,छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे

About The Author