November 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में बौद्धिक संपदा अधिकार पर हुई एक दिवसीय व्याख्यान सत्र आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीएल) आईपीआर सेल के अंतर्गत ऑनलाइन मोड में तीसरा एवं चौथा ऑनलाइन लेक्चर सीरीज आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम. एस. पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रुति चौकियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर महिपाल सिंह भौतिक विज्ञान विभाग महाविद्यालय काशीपुर और दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. हिमांशु गोयल साइंटिस्ट यू कास्ट रहे। प्रो. महिपाल सिंह ने आईपी आर के प्रकार और महत्व के बारे में बताया।

वहीं दूसरे सत्र के वक्ता डॉ. हिमांशु गोयल ने आईपीआर के ऐतिहासिक संदर्भ में एकलव्य और द्रोणाचार्य का उदाहरण दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के आईपीआर जैसे ट्रेडमार्क, पेटेंट, कॉपीराइट का भी उल्लेख किया। फिल्म पायरेसी के लिए फिल्म मिशन मंगल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म पायरेसी के लिए अर्थ दंड का भी प्रावधान है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक भी आनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आईपीएल सेल के नोडल अधिकारी डॉ.कविता काला, नोडल अधिकारी डॉ डिंपल भट्ट, सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसाईं ,डॉ उमा पपनोई, डॉक्टर लीना रावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एम. एस. पंवार द्वारा किया गया। प्रोफेसर पंवार जी द्वारा मुख्य वक्ताओं एवं प्रतिभाग करने वाले सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

About The Author