Friday, October 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय मालादेवता में रिजल्ट में गड़बड़ी ठीक करवाने हेतु प्राचार्य का घेराव, पहले भी दिया जा चुका है ज्ञापन

Img 20240711 142514

11-07-24 : आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालादेवता में बीएससी तृतीय वर्ष के रिजल्ट में गड़बड़ी ठीक करवाने हेतु प्राचार्य का घेराव किया, तथा इस विषय पर भी पहले ही ऋषिकेश परिसर निदेशक महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है।

तथा इस परीक्षा परिणाम में जो गड़बड़ी हुई है वह अभी तक उस त्रुटि को सही नही किया गया साथ ही तत्काल श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सी.एस नेगी जी कॉल के माध्यम से प्राचार्य जी ने महाविद्यालय मालदेवता के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं परिक्षा परिणाम के बारे बताया और जल्द से जल्द सभी परीक्षा परिणाम को ठीक करवाने हेतु बोला गया इसके साथ ही ज्ञापन भेजा गया ।

जिसमे अभाविप के छात्र नेता रोहित पंवार, आदर्श राठौर हिमांशु डालिया, सचिन पंवार , अभिषेक नेगी, किशन, शशि, तन्नू, इशिका सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author