January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय में आयोजित की गई नेक व आइक्यूएसी संबंधित महत्वपूर्ण बैठक

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में नेक व आई क्यू ए सी के संयोजक डॉक्टर अरविंद कुमार अवस्थी के संयोजन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक के माध्यम से समस्त विभाग प्रभारी, कार्यालय, परीक्षा अनुभाग, काउंसलिंग करियर एंड प्लेसमेंट सेल, पुस्तकालय, ग्रीवांस रिड्रेसल समिति, नेचुरल रिसोर्स कंजर्वेशन सेल, एलुमिनी समिति, एनएसएस, एनसीसी, रोबर्स एंड रेंजर्स, सांस्कृतिक व क्रीड़ा परिषद के संयोजकों के साथ बैठक कर सत्र 2020-21 हेतु विभाग वार पोर्टफोलियो से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट बनाने का कार्य अनिवार्यता 30 मई 2022 तक करने का आदेश दिया गया।

संयोजक डॉ अरविंद कुमार अवस्थी द्वारा नेक एवं आइक्यूएसी के सदस्यों डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ विनोद रावत, डॉ आर पी बडोनी, डॉ दिलीप कुमार भाटिया, एवं डॉ दीप्ति बगवाड़ी को निर्देशित किया गया कि वे समस्त विभागों से संबंधित डाटा एकत्रीकरण का कार्य करेंगे जिससे सूचनाएं समय पर भेजी जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की वेबसाइट में समय समय पर जानकारियां उपलब्ध करायी जाएँ एवं अनिवार्य डाटा को वेबसाइट में डलवाने का कार्य भी किया जाए। इसके साथ ही सभी विभाग प्रभारियों को विभाग से संबंधित ईमेल आईडी बनाने का आदेश जारी किया गया। प्राचार्य द्वारा समस्त प्राध्यापकों को समय सीमा के अंतर्गत कार्य करने का निर्देश जारी किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि विभाग में डाटा संकलन के समय अगर किसी किसम की कोई परेशानी आती है तो उसके समाधान के लिए तत्काल संयोजक व सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए, जिससे वार्षिक रिपोर्ट बनाने में सुगमता हो।

बैठक में प्रो आर एस गंगवार, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ पूजा राठौर, डॉ माधुरी रावत, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ अमित गुप्ता, श्रीमती भावना गर्ग, डॉ रुचि बहुखंडी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author