राजकीय महाविद्यालय सतपुली पौड़ी गढ़वाल में SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश इस्वाल द्वारा मतदाता जागरूकता की आवश्यकता, अपने मत के मूल्य के प्रति जागरूक होने व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं , प्राध्यापकों व कर्मचारीयों को शपथ दिलाई।
पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में कंचन नेगी बीए 4सेम ने प्रथम स्थान, दीपिका बीए 4 सेम ने द्वितीय स्थान, कविता रावत बीए 4 सेम में तृतीय स्थान व दीपा 2 सेम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ राकेश इस्वाल, डॉ दीप्ति व डॉ हिमानी रहे। इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ ऐश्वर्या राणा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।