Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय हल्दूचौड़ में ईको क्लब द्वारा जैविक अपशिष्ट प्रबन्ध पर चलाया गया जागरुकता अभियान

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में ईको क्लब (ECO CLUB) और आईक्यूएसी (IQAC) संयोजक द्वारा जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर ईको क्लब प्रभारी डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ.अजीत कुमार सैनी, डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. नीलम कनवाल, जयपाल, उमाशंकर दुम्का, राकेश कुमार, गणेश जोशी के अतिरिक्त महाविद्यालय छात्र-छात्राएं और ईको क्लब समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author