आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय “शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की उपयोगिता” विषय पर कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कार्यशाला में छात्राओं को अकादमिक क्षेत्र में एआई के प्रभाव, इसके उपयोगी टूल्स तथा भविष्य में इसकी संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने कार्यशाला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के दौर की एक महत्वपूर्ण तकनीक बन गई है, जो न केवल औद्योगिक क्षेत्र बल्कि शिक्षा जगत में भी क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। उन्होंने छात्राओं को इस तकनीक से जुड़े विभिन्न अनुप्रयोगों को सीखने और अपने अकादमिक व व्यावसायिक विकास में इसका सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
एनएसएस प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, आयोजकों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्राओं के ज्ञानवर्धन में सहायक होती हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता जीआईसीटी के इंजीनियर पहुप जैन रहे, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में एआई के विभिन्न टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एआई कैसे शिक्षण पद्धतियों को आसान बना सकता है, रिसर्च कार्यों में सहायक हो सकता है और डेटा विश्लेषण के माध्यम से निर्णय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बना सकता है। उन्होंने छात्राओं को एआई आधारित कुछ प्रमुख टूल्स का डेमो भी प्रस्तुत किया, जिससे उन्हें इस क्षेत्र में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गीता पंत ने किया, जिन्होंने एआई के बढ़ते प्रभाव और इसकी आवश्यकताओं पर अपनी बात रखी।
कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापक, छात्राएँ तथा एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने एआई की संभावनाओं और इसकी उपयोगिता को लेकर गहरी रुचि दिखाई। कार्यशाला के दौरान छात्राओं की ओर से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया।
इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 हिमानी, डॉ0 प्रभा साह,पवन कुमार आर्य, मिनी भंडारी, बद्रीश कुमार, सुमित मौर्या, तान्या भट्ट आदि उपस्थित रहे।