इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की प्लेसमेंट सेल द्वारा सम्भव फाऊंडेशन के तत्वधान में प्लेसमेंट इवेंट का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने बताया कि फाऊंडेशन के साथ पूर्व में कराए गए एमओयू के क्रम में यह आयोजन किया गया साथ ही महाविद्यालय लगातार इस दिशा में प्रयासरत है की स्थानीय स्तर पर छात्राओं को रोजगार मुहैय्या करवाया जा सके।
प्रभारी प्लेसमेंट सेल डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इसमें तीन चरणों में छात्राओं के कौशल को परखा जायेगा।
जिसमें प्रथम चरण में कंप्यूटर ज्ञान द्वितीय चरण में कम्युनिकेशन स्किल्स तथा अन्तिम चरण में मुख्यालय बैंगलौर की टीम द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जाएगा।
सम्भव फाऊंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि फाऊंडेशन चयनित छात्राओं को फुल टाइम के साथ ही वर्क फ्रॉम होम द्वारा जॉब ऑफर करेगा।
इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन