October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल द्वारा अयोजित किया गया प्लेसमेंट फेयर

Img 20240611 Wa0019

इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की प्लेसमेंट सेल द्वारा सम्भव फाऊंडेशन के तत्वधान में प्लेसमेंट इवेंट का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने बताया कि फाऊंडेशन के साथ पूर्व में कराए गए एमओयू के क्रम में यह आयोजन किया गया साथ ही महाविद्यालय लगातार इस दिशा में प्रयासरत है की स्थानीय स्तर पर छात्राओं को रोजगार मुहैय्या करवाया जा सके।

प्रभारी प्लेसमेंट सेल डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इसमें तीन चरणों में छात्राओं के कौशल को परखा जायेगा।

जिसमें प्रथम चरण में कंप्यूटर ज्ञान द्वितीय चरण में कम्युनिकेशन स्किल्स तथा अन्तिम चरण में मुख्यालय बैंगलौर की टीम द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जाएगा।

सम्भव फाऊंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि फाऊंडेशन चयनित छात्राओं को फुल टाइम के साथ ही वर्क फ्रॉम होम द्वारा जॉब ऑफर करेगा।

इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।

About The Author