जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वार: आज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमति रीता चमोली जी के नेर्तत्व मे भारतीय जनता पार्टी, चौक बाजार की महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति संतोष सैनी जी के घर पर श्री गौरव कपिल जी के जिला विभाग संयोजक बनने पर स्वागत समारोह किया गया, जिसमें गौरव कपिल जी काा पुष्प गुच्छ देकर और शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

आज की अध्यक्षता श्रीमति रीता चमोली जी के द्वारा की गई और मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्रीमति मंजु रावत जी द्वारा किया गया.

बैठक में आशुतोष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष रानीपुर चोक ज्वालापुर, डॉ अमरीश शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष शिवालिक नगर, रजनी वर्मा, रीता शर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, मंजीत कोर मण्डल महामंत्री, बेबी धीमान, कविता शर्मा, अंशु चौधरी, पवन दीप, कुलवंत चड्डा, दीपक नेगी, उज्वल, रोहन, प्रिंस, डॉ सरिता सैनी, देव शर्मा, विदुषी सैनी, अमृत सैनी आदि उपस्थित रहे.

About The Author