इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में नवाचार क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया।
शिविर में वित्तीय प्रबंधन मामलों के जानकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार एवं उनकी टीम ने अपने अपने विचार रखे साथ ही वेतनभोगियों को वर्तमान में चल रही वित्तीय सुविधाओं से रूबरू करवाया गया।
शिविर में नवाचार क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रितुराज पंत ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय उत्पादों के ज्ञान और समझ से है, जिससे कि व्यक्तियों को अपने पैसे, व्यक्तिगत वित्त, निवेश और कर योजना का प्रबंधन करने में मदद मिल सके।
मुख्य वक्त व शाखा प्रबंधक महाराष्ट्र बैंक सुनील कुमार ने शिविर का प्राथमिक उद्देश्य व्यक्तियों को वित्तीय धोखाधड़ी और घोटालों से बचाना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब जागरूक होंगे उसके बाद ही आरबीआई एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने वेतनभोगियों के लिए बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सुविधाओं से सबको रूबरू करवाया।
बीमा क्षेत्र की विशेषज्ञ अपूर्वा कपूर ने स्वास्थ्य बीमा की महत्व को बताते हुए वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नवाचार क्लब की सदस्य डॉ ललिता जोशी ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से हम लाभकारी वित्तीय विकल्प बनाने में सक्षम होते ही हैं साथ ही बेहतर, अधिक सुरक्षित, तनाव मुक्त और संतोषजनक वित्तीय प्रबंधन करने में भी सक्षम होते हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ऐ0 के0 श्रीवास्तव ने वेतनभोगियों के संदर्भ में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि यदि हम कुशलता से वित्तीय प्रबंधन करते हैं तो इससे स्वयं के विकास के साथ-साथ एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं अतः इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों में हमको बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।