आज दिनांक 27/ 4/ 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में 21वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2023 24 का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशि पुरोहित (प्राचार्य महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम कीड़ा प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि का बैजअलंकरण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन, स्वागत किया गया।
साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एo केo श्रीवास्तव, डॉक्टर देवकी गिरी, डॉक्टर टीoवीo सिंह, डॉo नरेंद्र कुमार, डॉo रश्मि पंत का बैज लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एनoसीoसीo कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा सभी छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में क्रीड़ाप्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही खेल का महत्व बताते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। क्रीड़ा प्रभारी डॉo गीता पंत द्वारा मुख्य अतिथि, प्रा ध्यापकों, मीडिया कर्मी, तथा छात्राओं का अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट्स की जानकारी दी गई।
प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पूर्व शपथ दिलाई गई तथा सर्वाधिक पदक प्राप्त छात्रा कल्पना द्वारा मशाल लेकर प्रांगण की परिक्रमा की गई। तत्पश्चात 100 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता प्रारंभ हुई ।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में माया बिष्ट, हेमा राणा, निष्ठा आर्या प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही।
गोला फेंक प्रतियोगिता में हेमा रावत प्रथम, उमा द्वितीय एवं मीनाक्षी पंत तृतीय स्थान पर रही।
ऊंची कूद प्रतियोगिता में लीला नयाल प्रथम, माया विष्ट द्वितीय, एवं भूमिका तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद में लीला नयाल प्रथम, कल्पना बिष्ट द्वितीय एवं पूनम सम्मल तृतीय स्थान पर रही। कल 100 मीटर की दौड़ का फाइनल 200 मीटर की दौड़ का फाइनल 1500 मीटर की दौड़, रस्सी कूद और रिले रेस का आयोजन किया जाएगा।