डी पी उनियाल, नवल टाइम्स न्यूज़,गजा:  विकास खंड फकोट के ग्रामपंचायत बेरनी में ग्राम वासियों व गांव प्रवासियों के द्वारा ‘ बीर सौंराल्या माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर ‘ में 2 दिवशीय पूजा पाठ हवन यज्ञ एवं भगवती जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्षेत्र की खुशहाली,सुख समृद्धि और शांति की कामना के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विधि विधान से पंडित अशीष बहुगुणा के द्वारा पूजा पाठ व हवन यज्ञ सम्पन्न कराया गया।

ग्रामीण मंगत सिंह नेगी एवं विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव से शहरों में रहने वाले लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इससे अपनी संस्कृति और सनातन धर्म की आस्था से जुड़ाव रहता है। रात्री जागरण भजन कीर्तन में सभी ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। भजन कीर्तन में लोग खूब झूमे।

पूजा पाठ हवन यज्ञ भजन कीर्तन समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष चतर सिंह रावत एवं कोषाध्यक्ष रमेश नयाल ने कार्यक्रम में शामिल सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्रीमती आशा नेगी ग्राम प्रधान, ज्ञान सिंह रावत पूर्व प्रधान, हरीश जोशी सदस्य क्षेत्र पंचायत, गम्भीर सिंह नयाल,मनोज नेगी सहित सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।