• महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया जवाबदेही से भागने का आरोप
  • वीडियो बना रही छात्रा के हाथ से जबरन उसका फोन छीनने का आरोप

समस्त राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चालू है , इस वर्ष समर्थ पोर्टल से प्रवेश के चलते प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही थी, परंतु तो डिग्री कॉलेज मालदेवता की प्राचार्य व अन्य स्टाफ पर पारदर्शिता खत्म करने के आरोप लगते नजर आ रहा है।

महासंघ महासचिव ,उदित मौर्य ने बताया कि डिग्री कॉलेज मालदेवता में कभी छात्रों को प्रवेश आवेदन मे भरे हुए विषयों से अलग विषय जबरन दे दिए जाते हैं, तो कभी मैरिट सूची का समय होने पर भी छात्रों को प्रवेश शुल्क जया करने हेतु एक दिन का भी समय नहीं मिलता।

इन्ही अव्यवस्थाओं के चलते एक छात्रा ने शुक्रवार को द्वितीय मैरिट में श्याम 4 बजे अपना प्रवेश लिया, द्वितीय मैरिट में प्रवेश की तिथि की तिथि शनिवार तक की थी। परंतु शनिवार को प्रवेश की तिथि होने के बावजूद उस छात्रा को पता चला कि उसकी प्रवेश शुल्क भरने की तिथि जा चुकी है।

उसके साथ साथ कई छात्रों ने यह समस्या विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बताई। जिसके चलते विद्यार्थी परिषद के बात करने पर महाविद्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया कि जो फीस भरने से रह गए हैं वह अपनी एप्लिकेशन दे दें, द्वितीय मैरिट में प्रवेश खत्म होने पर बची हुई सीटों के आधार पर इन छात्रों को फीस एप्रूवल दे दिया जाएगा।

परंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस मांग पर अड गए कि जो छात्र पहले आए हैं उन्हें पहले प्रवेश मिले, महाविद्यालय की गलती होने पर छात्र क्यों एप्लिकेशन लिखें।

इन्ही सब बातों के चलते जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्राचार्य के पास जवाब मांगने गए तो प्राचार्य बिना जवाब दिए वहां से दूसरे कक्ष में छुप गई। जब छात्रों द्वारा प्राचार्या को ढूंढा गया तो प्राचार्य द्वारा लाईव वीडियो बना रही छात्रा के हाथ से जबरन उसका फोन छीन लिया गया।

विद्यार्थी परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि शुक्रवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने प्रवेश समिति से विशय इच्छानुसार न देने पर प्रदर्शन किया तो उसके बाद प्राचार्या व अन्य प्रवेश समिति के लोगों द्वारा कुछ छात्रों को बोला गया कि इस संगठन के कार्यकर्ताओं से दूर रहें।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके चलते महाविद्यालय ने द्वितीय मैरिट सूची में सभी के लिए सोमवार तक प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित कर दी।