डॉ संदीप भारद्वाज, नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी की सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनील कुमार के द्वारा किया गया। आज के दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य के द्वारा इस अवसर पर विचार व्यक्त किए गए एवं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना अनेकों शहीदों के बलिदानों का प्रतिफल है तथा हमें राज्य के आदर्श नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोo सतेन्द्र कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता, डॉ सुमन पांडेय, डॉ लक्ष्मी मनराल एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक शशिधर उनियाल, कुलदीप सिंह एवं स्वयंसेवियों में ईशा, काजल, प्रियंका, गुलफाम, प्रिया, मिथलेश, मनीषा, आंचल, सपना, मंजिली, दिव्या आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया