डॉ संदीप भारद्वाज, नवल टाइम्स न्यूज़,,9 नवंबर 2022:  आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 23वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता ,रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा एक रैली तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दक्षा जोशी ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना हमारा पहला कर्तव्य है।

इस अवसर पर महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता, नशा मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त महाविद्यालय बनाने में छात्र-छात्राओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल द्वारा उत्तराखंड आंदोलन में महिलाओं की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक डॉo पूजा कुकरेती ,डॉo सविता वर्मा, डॉ कविता काला, डॉ आशुतोष मिश्रा डॉ ज्योति खरे ,डॉ रश्मि नौटियाल डॉ मनीषा सांगवान ,डॉ शशि बाला उनियाल आदि उपस्थित थे