December 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं निदेशक सूचना बंशीधर तिवारी “सुशासन उत्कृष्टता” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव, महानिदेशक सूचना तथा एमडीडीए के उपाध्यक्ष आईएएस बंशीधर तिवारी को “सुशासन उत्कृष्टता” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उनकी प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और सुशासन के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

उत्तराखंड के लिए आज का दिन विशेष गौरव लेकर आया है। मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना को National Award for Excellence in Good Governance से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनकी बेहतरीन कार्यशैली, पारदर्शी निर्णय क्षमता और जन-केंद्रित प्रशासनिक दृष्टिकोण का प्रमाण है।

बंशीधर तिवारी उत्तराखंड के उन चुनिंदा IAS अधिकारियों में से हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक अपनी अलग पहचान बनाए रखी है।

उनकी कार्यशैली की प्रमुख विशेषताएं—

सूचना महानिदेशक के रूप में बंशीधर तिवारी ने विभाग में कई महत्वपूर्ण और आधुनिक सुधार शुरू किए—

Digital Communication को मजबूत करना

शासन–जनता के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना

सूचना के अधिकार और सरकारी कार्यों में Open Access को बढ़ावा

मीडिया प्रबंधन को प्रोफेशनल और परिणाम-उन्मुख बनाना

उनकी सरल, स्पष्ट और परिणाम देने वाली कार्यशैली का लाभ सीधे आम लोगों और प्रशासन दोनों को मिला है।

About The Author