January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मुख्यमंत्री धामी केबिनेट की बैठक में तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केबिनेटकी बैठक में तीन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।

केबिनेट के प्रस्तावो ंकी जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि बैठक में तीन प्रस्तावों पर केबिनेट की मुहर लगी।

प्रस्तावों में सहकारिता विभाग में उपनिबंधक ऑडिट लेवल का 1 पद सृजित किया गया है। अब से ऑडिट किया जाएगा, जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर ऑडिट करेंगे।

पर्यटन विभाग में बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत आईएसबीटी में दीवारों पर बद्रीनाथ धाम से संबंधित चित्र यानी मुनिर्यल वर्क किया जाएगा।

पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को दी जाने वाली 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ, डेयरी विभाग में गंगा राज योजना अब दोनों योजनाओं को आपस में मर्ज करने पर सहमति बनी है, लेकिन सब्सिडी मिलने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा।

पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद रिक्त हैं। भर्ती प्रक्रिया प्रशिक्षण की अवधि 2 वर्ष है। प्रशिक्षण की अवधि को घटकर 1 साल किया गया।

About The Author