कोटा 7 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें ” राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा भाजपा संगठन की नवगठित संरचना के पश्चात प्रदेशभर के संभागवार दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर संवाद बैठकें आयोजित करना स्वागतयोग्य और प्रशंसनीय पहल है। जिसका लाभ जमीनीस्तर पर समस्याओं के समाधान के रूप में भी मिलेगा। ”
सिसोदिया नें कहा कि ” मुख्यमंत्री शर्मा का यह प्रयास न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रत्यक्ष प्रमाण है, बल्कि इससे जनसमस्याओं को जमीनी स्तर पर समझने, विश्लेषण करने और शीघ्र समाधान की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त होंगे।
संगठन और शासन के बीच इस समन्वित कार्यशैली से जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगा तथा प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई गति मिलेगी।”
सिसोदिया नें कहा कि ” मुख्यमंत्री शर्मा को राजस्थान भाजपा संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है, यह पहल निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी और संगठनात्मक दायित्वों को और अधिक सशक्त रूप से निभाने के लिए प्रेरित करेगी। जिसका मुख्यलाभ जनहित को मज़बूत धरातल प्रदान करने के रूप में प्राप्त होगा। “


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना