Wednesday, September 17, 2025

समाचार

मुठभेड़ के बाद, दारोगा को गोली मारकर हरिद्वार से फरार बदमाश ने देहरादून में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार: बीते रोज हरियाणा पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश ने रविवार दोपहर देहरादून में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

लक्ष्मण चौक के आसपास हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार से पुलिस टीम देहरादून पहुंच गई।

शनिवार की शाम हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर, हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर फरार हो गया था।

वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साथ ले गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि इसी पिस्टल से उसने दारोगा को गोली मारी थी। घायल दारोगा एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

बताते हैं कि पुलिस को पता चलने पर उसने एक घर में छिपे बदमाश को घेर लिया। इसी दौरान रविवार दोपहर फरार बदमाश ने देहरादून में खुद को गोली मार ली। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

वहीं, हरियाणा एसटीएफ की टीम जो शनिवार देर रात ही हरिद्वार पहुंची थी, अब देहरादून पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

About The Author