डा संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून (UCOST) द्वारा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु आज दिनाँक 8 अक्टूबर 2021 को शैक्षणिक भ्रमण प्रायोजित किया गया,

जिसमें पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के लगभग 40 छात्र छात्राओं एवं 4 संकाय सदस्यों द्वारा आंचलिक विज्ञान केंद्र, विज्ञान धाम, झाझरा, देहरादून एवं वन अनुसंधान केंद्र, (एफ आर आई) देहरादून का भ्रमण किया गया।

BMLT विभाग के समन्वयक प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि आंचलिक विज्ञान केंद्र, विज्ञान धाम में छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम जैव-विविधता पार्क देखा, जिसमें विलुप्त हो रही जीव जंतुओं व वनस्पतियों की प्रजातियों को देखा व जाना।

उसके बाद छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर बनी 3D फिल्म को देखा व 3D तकनीकी को जाना, उसके बाद हिमालयन गैलरी में हिमालय की उत्पत्ति एवं पृथ्वी की उत्त्पत्ति के बारे में जाना, उसके बाद टेक्नोलॉजी पार्क में छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में हो रही नवीनतम तकनीकियों के बारे में जाना,

उसके बाद छात्रों ने तारामंडल का भ्रमण किया जिसमें हमारे तारामंडल में उपस्थित सप्तऋषि तारामंडल जानकारियां ली व उनको पहचानना सीखा।

इसके बाद यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ कैलाश भारद्वाज ने छात्रों को विज्ञान धाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी व भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।

इसके बाद छात्रों ने वन अनुसंधान केंद्र (FRI) का भर्मण किया, जिसमे छात्रों ने FRI के म्यूजियम में भर्मण किया व विभिन्न पादपों के बारे में जाना।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीपी ध्यानी ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के व्यक्तिगत विकास हेतु अति आवश्यक है, कक्षा से बाहरी परिवेश को जानना भी छात्रों के लिए आवश्यक है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग इस प्रकार के कार्यक्रमों का सदैव आयोजन करता आ रहा है, इसके लिए MLT विभाग बधाई के पात्र हैं, आशा है कि आगे भी MLT विभाग इसी प्रकार अनेकों उपलब्धि से विश्वविद्यालय को गौरान्वित करेगा।

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्र घरो में थे व ऑनलाइन माध्यम से पठन पाठन व अन्य गतिविधियों में शामिल थे, इस भर्मण से छात्रों में एक नयापन व ऊर्जा का संचार होगा।

इस भ्रमण में BMLT विभाग के समन्वयक प्रो जी के ढींगरा, प्राध्यापिका सफ़िया हसन व नवीन कुमार, श्रवण दास आदि मौजूद थे।