नवल टाइम्स : आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को IQAC व पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एम.एल.टी. सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इस परिसर के भूतपूर्व छात्र हिमांशु कोहली, जो कि लन्दन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, ने अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।
उन्होंने बताया कि यदि छात्रों की जिज्ञासा हो तो वह किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने इसी परिसर से गणित वर्ग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, तत्पश्चात में एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से आईटी की डिग्री प्राप्त कर भारत व विभिन्न विदेशी कंपनियां जैसे Torry Harris Business, British Petroleum में कार्यरत रहे व वर्तमान में Sky/ NBEU में कार्यरत है ।छात्रों ने जिज्ञासा से उनसे बहुत सारे प्रश्न पूछ कर जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम IQAC के निदेशक प्रो. गुलशन कुमार धींगरा ने हिमांशु कोहली का स्वागत किया।
इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एस.पी. सती, पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सचिव प्रो. सुरमान आर्य डॉ. एस के कुड़ियाल, डॉ एस के नौटियाल, डॉ निलाक्षी पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन साफिया हसन द्वारा किया गया ।
अंत में पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के सचिन प्रो. सुरमान आर्य ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


More Stories
कनखल के पंजनहेड़ी गोलीकांड़ के आरोपित ने थाने में किया आत्मसमर्पण
उत्तराखंड: चलती कार में युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर जताया दुःख