राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी (हरिद्वार) में संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा ने औचक निरीक्षण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने महाविद्यालय परिवार सहित संयुक्त निदेशक डॉ आनंद सिंह उनियाल का महाविद्यालय में स्वागत किया।
संयुक्त निदेशक के द्वारा वर्तमान में इंटर कॉलेज में चल रहे माॅडल महाविद्यालय का निरीक्षण किया साथ ही सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और महाविद्यालय की लाइब्रेरी, कक्षाओं एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति का निरीक्षण किया। इसके पश्चात संयुक्त निदेशक महोदय मीठीबेरी स्थित निर्माण चल रहे महाविद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया और वहां पर कार्यरत संस्था को महाविद्यालय के भवन का काम शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक के द्वारा वर्तमान में महाविद्यालय की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने संयुक्त निदेशक महोदय के द्वारा उच्च शिक्षा के संबंध में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता बिष्ट ,डॉ सुमन पांडेय, डॉ लक्ष्मी मनराल, डॉ लीना रावत एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, कुलदीप सिंह और सूरज पुंडीर उपस्थित रहे।