आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा महाविद्यालय में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर एवं एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की। चयन समिति में डॉ. कमल सिंह, डॉ. कमल किशोर , युवा अधिकारी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर, राजस्थान, प्रोफेसर सीमा राठौर वाणिज्य महाविद्यालय कोटा, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, विभागाध्यक्ष संगीत विभाग, श्री अमित कोठारी, निदेशक ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर रघुराज परिहार, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती रीना मीणा, पूर्व जिला समन्वयक डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. पारूल सिंह आदि थे।
प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने परेड हेतु चयन से पूर्व स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए जीवन में अनुशासन व एकाग्रता को अति आवश्यक बताया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड के महत्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को परेड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।
मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीनू कुमावत ने किया। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिथिलेश सोलंकी ने किया।
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर के पश्चात् छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।