कोटा: युवा महोत्सव के अंतर्गत राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशोदा मेहरा एवं डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 12 दिसंबर 2024 को “रन फॉर विकसित भारत 2024″ में भाग लिया ।
यह दौड़ प्रातः 8 बजे महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से रवाना होकर अग्रसेन सर्किल, जेडीबी महाविद्यालय होते हुए किशोर सागर तालाब तक पहुंची जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं क्षेत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र कोटा के संयुक्त में तत्वावधान में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान को एक विकसित राज्य के रूप में विकसित कर ” विकसित भारत 2047″ मिशन में सहभागिता सुनिश्चित करना था।
इस कार्यक्रम में कोटा शहर के समस्त शैक्षणिक संस्थानों के एनएसएस, स्काउट-रेंजरिंग एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई