December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में शोधार्थियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन आयोजित

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में दिनांक 24.03.2025 को ऑनलाइन ओरिएंटेशन महाविद्यालय के शोधार्थियों के लिए किया गया जिसमे INFLIBNET/NLIST पर उपलब्ध शोध संसाधनों और शोध पत्रों के उपयोग सम्बन्धी जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा चैहान ने किया। प्राचार्य ने INFLIBNET/NLIST के महत्व को समझाते हुए शोधार्थियों को इसके नियमित उपयोग करने एवं अपने शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु सुझाव दिये।

कार्यशाला में सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में डॉ टी.एन. दुबे ने INFLIBNET/NLIST के ऊपर एकाउंट बनाना एवं उस पर उपलब्ध विभिन स्रोतों के मंचों से जानकारी हासिल करना, उनको संरक्षित करना और शोध में सही सन्दर्भ देते हुए उनके उचित उपयोग के बारे में विस्तार से लाइव डेमो के माध्यम से बताया।

इससे शोधार्थियों एवं शोध पर्यवेक्षकों को अपना शोध कार्य करने में बहुत अधिक सहायता होने की संभावना है। इस कार्यशाला में लगभग 60 शोधार्थी एवं शोध पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव श्री संतोष कुमार मीना एवं डॉ प्रियंका मीणा रहीं। श्री संतोष कुमार मीना ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ पारुल सिंह ने किया।

About The Author