कोटा,4-8-2025 : श्रावण महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की छात्राओं एवं आचार्यों ने एक साथ से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां दी।
प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान की अध्यक्षता में सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित भक्ति संगीत सभा छात्राओं ने सर्व प्रथम प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, देवेन्द्र सक्सेना, डाॅ 0 बीनु कुमावत, महूराज राव आदि का पुष्पाहार व पीत अंग वस्त्र धारण करा सम्मानित किया।
सितार वादन कर तथा डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डाॅ 0 पुनीता श्रीवास्तव रामकुमार कलौसिया ने गायन गायिका प्रियांशी शर्मा, तन्वी गौतम अंकिता मिश्रा, प्रिया सिंह, रूपल गौतम, शिव रूप धारण कर कोमल नामा, ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।
सभी के साथ तबले पर देवेन्द्र कुमार सक्सेना एवं महूराज राव ने सधी हुई संगत की।
कार्यक्रम में पूजा मीणा, प्रतीक्षा, राजनंदिनी पटोना, मानसी सहित कई छात्राओं ने सहयोग दिया।
कार्यक्रम का रोचक संचालन नवीन छात्रा प्रकृति अग्रवाल व अंजलि जावा ने किया।
प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान एवं सांस्कृतिक मंच की प्रभारी प्रेरणा शर्मा ने श्रावण मास में शिव आराधना का महत्व बताया।
पूजा मीणा ने बताया कि अंत में दोनों कला और विज्ञान दोनों कन्या महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं को प्रसाद वितरण किया।