देवेंद्र सक्सेना,कोटा,8- 8-25 : राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी कोटा कोर्स कार्यक्रम पेम्पलेट्स का विमोचन किया गया
प्रचार प्रसार करते हुए वरिष्ठतम संकाय सदस्य अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ 0 प्रेरणा शर्मा ने बताया कि सहायक कुल सचिव डॉ 0 हेमराज मेहता क्षैत्रीय निदेशक डॉ 0 दिलीप कुमार शर्मा के संरक्षण में डॉ 0 श्रुति अग्रवाल , डॉ 0 पारूल सिंह, कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक देवेंद्र सक्सेना, अशोक गोचर, राजकुमार, अरुण भटनागर छात्रा राजनंदिनी पटोना, कावेरी कुमारी सहित कई छात्राएं उपस्थित थी…
सभी छात्राओं को नवीन पत्रको का वितरण किया गया।
छात्राओं ने अधिक से अधिक कोर्स में दाखिला लेने में रूचि दिखाई। उप कुल सचिव डॉ मेहता एवं क्षैत्रीय निदेशक डॉ 0 दिलीप शर्मा ने बताया कि वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी कोटा में सरकार द्वारा छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।