राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा आज दिनांक 13.08.2025 को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन कैंपस प्लेसमेंट एंड कैरियर काउन्सलिंग सेल के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सीमा चौहान ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के इतिहास और विकास की संक्षिप्त जांनकारी दी. छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि आज के समय में केवल शिक्षा प्राप्त करना या डिग्री प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं है अपितु अनेक तरह के कौशल सीखना भी जरुरी हैं।
कॉलेज जीवन में आप जितना सीख सकते हैं उतना और कही नहीं सीखा जा सकता क्योंकि कॉलेज स्तर पर आपको सीखने की स्वतंत्रता होती है, आप अपनी इच्छा के अनुसार विषय और कैरियर चुन सकते हैं। यही स्वतंत्रता आपकी रूचि और कौशल को विकसित करने में सहायता करती है और आपको आर्थिक पूंजी में परिवर्तित करती है।
महाविद्यालय में संचालित 17 विषयों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह भी बताया कि उन विषयों को पढ़कर आप किस-किस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महाविद्यालय में संचालित विभिन्न सांस्कृतिक और अकादमिक गतिविधियों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-रेंजरिंग, नशा मुक्ति केंद्र, दिशा परामर्श केंद्र, कैंपस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिंग सेल की गतिविधियों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल सिंह, डॉ. धर्म सिंह मीणा, डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ज्योति सिडाना ने सभी सहभागियों, संकाय सदस्यों एवं छात्राओं को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन