आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में एस डी आर एफ टीम के तत्वावधान में लगभग डेढ़ सौ एनसीसी कैडेट्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
एसडीआरएफ टीम के द्वारा कैडेट्स को प्राथमिक उपचार, गैस सिलेंडर इत्यादि से रिसाव होने पर आग लगने से बचाव, डूबने से किस प्रकार से बचा जाए तथा गंभीर चोट लगने पर घायलों का प्राथमिक उपचार इत्यादि सभी विषयों पर जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ टीम की अगवाई हैड कांस्टेबल करण सिंह के द्वारा की गई। 12 सदस्यों की एस डी आर एफ टीम के साथ महाविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए। लगभग 2 घंटे चले इस प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स ने आपदा प्रबंधन एवं आपदा में बचाव के विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षण में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की लगभग 110 कैडेट्स, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय से 11 तथा रामपुर कन्या महाविद्यालय से लगभग 22 कैरेट्स ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि कैडेट्स को दिए जाने वाले इस प्रकार के प्रशिक्षण उनमें साहसिक भावना को उदय करते हैं इसी के साथ देश प्रेम तथा समाज सेवा के माध्यम से कैडेट्स इस प्रकार की सेवाओं से अपना योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पारुल सिंह ने किया तथा रामपुरा महाविद्यालय सीटीओ डॉ अस्मी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।


More Stories
कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका का राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी