October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा: नशा मुक्ति अभियान के तहत नव निर्वाचित पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान मे पुरातन छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में नोडल अधिकारी भरत गिरी गोसाई द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि तथा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने हेतु शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने बताया कि नशा सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्या के रूप में उभरकर आता है।

नशे के आदी व्यक्ति को व्यसन मुक्त करने के लिए लगातार कार्य करने की आवश्यकता है। सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।

नोडल अधिकारी भरत गिरी गोसाई ने कहा कि हमें स्वयं को नशा मुक्ति रखते हुए अपने आसपास एवं समाज को भी नशा मुक्त करना होगा। पान, तंबाकू, गुटखा, शराब, अफीम या किसी भी प्रकार के ड्रग्स का पूर्णतः निषेध करना होगा। हमारा यह कर्तव्य भी है कि नशे के प्रति हमें अन्य लोगों को भी प्रेरित करना होगा।

इस कार्यक्रम में पुरातन छात्र परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती मनीषा नेगी पवार, उपाध्यक्ष श्रीमती रौनकी देवी, सचिव श्री राहुल राणा (बुग्गा भाई), सह-सचिव श्रीमती श्रीमती रेखा देवी, कोषाध्यक्ष श्री आशीष लाल एवं परिषद की सदस्य श्री जसपाल सिंह भंडारी, श्रीमती रेखा नेगी, श्री जसवीर नेगी, श्रीमती माला रतूड़ी, श्रीमती सरिता नेगी, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती शांति चौहान, श्री जितेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमती अनामिका पवार, श्रीमती अंशिका रावत, कुमारी अंजू, रजनी रावत, वर्षा चमोली

महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी गण डॉ० अजय कुमार, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० सीमा, डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० बिशनलाल, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम रावत, श्री मुकेश प्रसाद, श्री कुंदन लाल, श्री अजीत नेगी, श्री हरीश मोहन नेगी, श्री रोहित कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री प्रताप राणा, श्री सुरेंद्र रावत, श्री मिलन रावत, श्रीमती लक्ष्मी सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राए मौजूद रहे।

About The Author