राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आज दिनांक 19/11/2025 को प्राचार्य डॉ के एस जौहरी की अध्यक्षता में NSS, एवं रेड क्रॉस समिति के संयुक्त तत्वावधान में NSS के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन NSS कार्यक्रम सह प्रभारी श्री हरिमोहन एसिस्टेंट प्रो. अर्थशास्त्र के नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ योगेन्द्र गुसाईं, श्री जोगेंद्र कुमार, डॉ रमेश चंद्र, डॉ प्रमोद सिंह,डॉ अजय कुमार, सुश्री मीरा रावत, श्री धीरेश बिजल्वाण, डॉ अंशु टम्टा,डॉ श्याम कुमार एवं अन्य प्राध्यापक सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री सचिन कोहली, श्री प्रताप राणा, श्री सुरेन्द्र रावत एवं अन्य हरीश नेगी, श्री मिलन श्रीमती लक्ष्मी एवं अन्य ने श्रमदान दिया। समापन गोष्ठी के दौरान NSS कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रश्मि असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, ने NSS राष्ट्रीय स्वयं सेवा की संकल्पना, उद्देश्य, प्रतीक चिन्ह का महत्व, कार्यक्रम की अवधी एवं छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत परिचर्चा की।
प्राचार्य डॉ के एस जौहरी ने बताया कि मानवता को व्यवहार में लाना मानव का परम कर्तव्य है और NSS एक ऐसी संस्था है जो आपको इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अवसर प्रदान करती है, NSS जैसे कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास हेतु महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं जिसका कि जीवन पर सकारात्मक लाभ परिलक्षित होता है इसका छात्र छात्राओं को लाभ उठाना चाहिए।
अंत में सभी के द्वारा NSS लक्ष्य गीत ‘ स्वयं सजीवसुंधरा संवार दे’ का गान किया गया एवं श्री रमेश चंद्र असिस्टेंट प्रो राजनीति विज्ञान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं का उत्साह एवं उनके द्वारा मानवता हेतु किया गया श्रमदान सराहनीय रहा ।


More Stories
कोटद्वार की फुटबॉल खिलाडी वंशिका का राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अब 25 नवंबर को होगा अवकाश
लेखक गांव उत्तराखंड के साहित्यकारों पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी