नवल टाइम्स न्यूज़, 27-04-2024 : आज राजकीय महाविद्यालय कंवाघाटी कोटद्वार में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्ति हेतु पैनल द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।
महाविद्यालय सम्बद्धता समिति संयोजक डॉ० विनय देवलाल ने बताया की सत्र 202425 हेतु महाविधालय की सम्बद्धता प्राप्ति हेतु राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय के पांच विषय जंतु विज्ञान वनस्पति, रसायन, भौतिक विज्ञानं व गणित तथा कला संकाय के 6 विषय हिंदी, अंग्रेजी संस्कृत, अर्थशास्त्र राजनीति विज्ञानं व समाजशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के विषयों के संबद्धता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।
कला व वाणिज्य संकाय के निरीक्षण समिति के संयोजक प्रोफेसर राजेश उभान एवं समिति के सदस्य प्रो० दक्षा जोशी, प्रो० वी०पी० अग्रवाल, प्रो० हेमलता मिश्रा, डॉ०पूनम पाठक, डॉ०अनिल कटियार, डॉ संजीव कुमार विज्ञान संकाय के निरीक्षण समिति के संयोजक प्रो० एम०एस० रावत एवं समिति के सदस्य प्रो०योगेश कुमार शर्मा, प्रो०मुरलीधर कुश्वाह, डॉ० गौरव वार्षीय डॉ० अभिषेक गोयल ने महाविद्यालय के आधारभूत संरचना यथा कक्षा कक्ष, महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के मानक अनुरूप सृजित पदों, महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न समितियां का निरीक्षण किया व महाविद्यालय की आधारभूत संरचना, प्रयोगशाला, पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता एवं छात्र छात्राओं हेतु मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
समिति में में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा भी सम्मिलित रहे। निरिक्षण सम्बंधित समस्त कार्यवाही महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।