राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को प्राचार्य प्रोo गौरी सेवक की दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड क्रॉस इकाई के सत्र 2025-26 के अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य महोदया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रवीन के द्वारा स्वयंसेवियों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्भव कब हुआ और इसके उद्देश्य,सिद्धांत एवं इसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियों से स्वयंसेववियो को रूबरू कराया गया।
साथ ही प्राचार्य महोदय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बेज व डायरी भी स्वमसेवियो को वितरित की गई ।
इसी क्रम में रेड क्रॉस इकाई की संयोजक डॉ प्रवीन ने रेड क्रॉस से संबंधित जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई और उनको आरसी1 , आरसी 2 एवं आरसी 3 सर्टिफिकेट के संदर्भ में भी जानकारी साझा की गई की किस प्रकार यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
रेड क्रॉस के सत्र 2024 – 25 मे पंजीकृत छात्र व छात्राओ को आरसी 1 के सर्टिफिकेट, डायरी व मास्क प्राचार्य महोदय द्वारा वितरित किए गए ।
प्राचार्य महोदय ने अपने सम्बोधन मे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस इकाई में नवीन पंजीकृत छात्र-छात्राओं का सर्वप्रथम उनका स्वागत करते हुए हैं बधाई दी गई और उनको राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया गया कि वह किस प्रकार जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा कर समाज को जागरुक कर सकते हैं और एक जागरूक नागरिक बन सकते हैं!
इस अवसर पर डॉ शेफाली शुक्ला, डॉ राकेश नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉ बीना रानी, डॉक्टर प्रवीन, रेड क्रॉस की सहसंयोजक डॉ नीना शर्मा, श्री सोहन सिंह, श्री सत्येंद्र डोभाल, श्री दिनेश लाल, श्रीमती प्रभादेवी, श्री संजय, श्री कुलदीप सिंह एवं अंकित आदि उपस्थित रहे।