Wednesday, October 15, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय कमांद में हुआ एकदिवसीय शिविर का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को प्राचार्य प्रोo गौरी सेवक के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितंबर 2025 के अवसर पर एकदिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीन के द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया

( स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर मे साफ सफाई की गई।

पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेविया द्वारा स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस आदि विषयों पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया गया l

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सचिन बीए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान संजना बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान कोमल राणा एवं संजना ने प्राप्त किया साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना, अमीषा, द्वितीय स्थान दीपिका,अंशिका, सलोनी बीए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान सचिन तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

प्राचार्य महोदय ने स्वमसेवीओ को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई और साथ ही उनको समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतू अधिक से अधिक स्वंसेविवियो की भागीदारीता को सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया और पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी रहे स्वमसेवीओ के नामो की घोषणा की गई l

इस अवसर पर डॉ शेफाली शुक्ला, डॉ राकेश नौटियाल, डॉ दीपक राणा, डॉ बीना रानी , डॉक्टर प्रवीन, डॉक्टर नीना शर्मा श्री केदारनाथ भट्ट, श्री सोहन सिंह, श्री सत्येंद्र डोभाल, श्रीमती प्रभादेवी, श्री संजय, श्री कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे

About The Author