Thursday, August 28, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय कमान्द में टिहरी गढ़वाल मे हुआ आपदा प्रबधन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय कमान्द : आज दिनांक 28.08.2025 को NDRF की टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत आज राजकीय महाविद्यालय कमान्द, टिहरी गढ़वाल मे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज कमान्द ने भी प्रतिभाग किया।

जिसमें लगभग 180 छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गौरी सेवक ने समस्त प्रतिभागियों और प्रशिक्षण देने वाले अधिकारीयों का स्वागत किया और दीप प्रज्वलन सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की आपादा प्रबधन एक आवश्यक प्रोसेस है जिसको 15 से 25 के समस्त नागरिकों को आवश्यक रूप से सीखना चाहिए खासकर पहाड़ी राज्यों ने इस प्रकार के कार्यक्रम होने ही चाहिए जिससे छात्र आवश्यकता पड़ने पर अपने क्षेत्र की मदद करने में कामयाब हो सकें।

महाविद्यालय को ख़ुशी है की राजकीय महाविद्यालय पहला महाविद्यालय बना जिसमें आपदा प्रबधन सम्बधि प्रशिक्षण NDRF द्वारा दिया जा रहा हैI महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा NDRF, SDRF टीम एवं अन्य विभागों से आये प्रतिभागीयों का स्वागत किया गया श।

NDRF की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, बाड़ रेस्क्यू, फायर रेस्क्यू, खोज एवम बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम के दोरान NDRF, SDRF की टीम के द्वारा डैमो एवं अभ्यास कराया गया जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गौरी सेवक, डॉ. बीना जोशी, छात्र कुमारी सन्तोशी, नैना, मीना, पार्वती, सचिन सौरभ सिमरन, प्रिय, करिश्मा आयशा शैलेश, पंकज के द्वारा अभ्यास भी किया गया l

इस कार्यक्रम के अवसर पर NDRF टीम के श्री ओम प्रकाश के द्वारा कहा गया कि श्री सुदेश कुमार ड्रॉल कमांडेंट, 15 वी, NDRF के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत टिहरी जिले में दिनांक 18.08.2025 से 02.09.2025 तक जनपद के लगभग 15 स्थानो में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

NDRF की टीम के द्वारा दिनांक 25.08.25 से 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर NDRF टीम, के साथ SDRF, के कांस्टेबल संदीप के द्वारा SDRF के गठन एवं कार्य प्रणाली के बारे मे बताया गया, एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नम्बरों एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विभिन्न जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गौरी सेवक ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया और कहा कि एस तरह के कार्यक्रम आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संस्थान में होते रहें तो निश्चित रूप से सभी के लिए लाभ कारी होगाा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. शैफाली शुक्ला, डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, डॉ. दीपक राणा, डॉ. बीना रानी जोशी, डॉ. प्रवीण, डॉ, नीना शर्मा, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री सोहन सिंह, श्री सतेंदर सिंह और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कमान्द के फिजिकल इन्स्त्रक्टुर आध्यापक श्री ढौंडियाल जी भी उपस्थित रहे।

 

About The Author